ब्लड हाउंड एकलौता ऐसा कुत्ता है,  जिसको कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया जा सकता है ।

क्या आप जानते हैं ये चौंकाने वाले मजेदार तथ्य

Rochak Tathya in Hindi

  क्या आपको पता है, दुनिया में कोई भी नीले रंग का फल नहीं है ।         ब्लू-बेरीज भी पर्पल यानि बैंगनी रंग की होती है।

पश्चिम अफ्रीका के मातमी जनजाति के लोग मर चुके मानव की खोपड़ी का इस्तेमाल फूटबाल खेलने में करते हैं ।

मानव की जांघ की हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है..

शहद एक मात्र ऐसा पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता.

जिराफ अपनी 21 इंच लंबी जीभ से कान साफ करता है। 

सूअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंभव है

कोकरोच अपने सिर के बिना कई हफ्तों तक रह सकते हैं.

हाथी एकमात्र ऐसा स्तनपायी जीव है जो कूद नहीं सकता.

छींकते समय आपका दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है. 

आँख खोल कर छींक लगाना नामुमकिन है.

दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।

दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।