बिल्लियां पानी से ज्यादा क्यों डरती है? 

interesting facts      about cats 

कई वैज्ञानिकों ने बिल्लियों के स्‍वभाव पर र‍िसर्च की। 

इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (Britannica) की रिपोर्ट में पता चला कि बिल्लियों के ऐसा करने की वजह इनकी उत्‍पत्‍त‍ि है।

ठंडी जगह पर पाई जाने वाली बिल्लियों की खाल पर 120000 बाल पर स्क्वायर इंच पर होते हैं। 

हालांकि, बिल्‍ल‍ियों की कुछ चुनिंदा प्रजातियां ऐसी हैं जिन्‍हें पानी से इतनी दिक्‍कत नहीं है। इनमें मैनकून और टर्किश वैन शामिल हैं।

पालतू बिल्लियों का DNA टाइगर से 96% मिलता है।

बिल्लियों की दूर की नज़र तो बहुत तेज़ होती है मगर बहुत नजदीक (लगभग 20 सेंटीमीटर) आने पर उन्हे सब धुंधला नज़र आता है।

– इन्सानों की तुलना में बिल्लियों की सूंघने की शक्ति चौदह गुना ज़्यादा होती है।

– बिल्लियों के मूंछ के बाल उन्हे बहुत नजदीक के शिकार को पकड़ने मे सहायक होते हैं।