महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
यह गरज बूंद बारिश है
या भोले ने जटा सँवारी है..!
जो समय की चाल हैं, अपने
भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो
महाकाल हैं..!!
हम महादेव के दीवाने है! तान
के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है! यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ..!!
तांडव उनका जैसे स्वर्ग
का नजारा हो,रज
भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा
सहारा हो..!!
गांजे मे गंगा बसी,
ची लम में चार धाम,
कंकर मे शंकर
बसे, और जग में
महाकाल..!!
भस्म लगाए बाघ
वस्त्र पहने
तैयार मेरा भंडारी
है