चारधाम यात्रा की  तैयारियां शुरू.......

  Chardham Yatra               2023

जानिए आवश्यक जानकरी

उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही है।

इस यात्रा की अंतिम रूपरेखा गढवाल कमीशनर सुशील कुमार की अध्‍यक्षता में सात फरवरी को ऋषिकेश में होने वाली बैठक में तैयार की जाएगी।  

सहस्त्रधारा हेलीपेड, देहरादून से चार धाम के लिए हेलिकाप्टर सेवा उपलब्ध है। हेलिकाप्टर बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन हो सकती है। 

जो लोग चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए पालकी, घोड़ा और पिट्ठू भी उपलब्ध हैं।

यात्रा के दौरान गर्म जैकेट, दस्ताने, स्वेटर, ऊनी मोजे और रेनकोट ले जाना ना भूलें।

यात्रा के दौरान गर्म जैकेट, दस्ताने, स्वेटर, ऊनी मोजे और रेनकोट ले जाना ना भूलें।

चारधाम यात्रा  22 अप्रैल से शुरू होगी ।  गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22  अप्रैल को  और ब्रदीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। 

चारधाम यात्रा  22 अप्रैल से शुरू होगी ।  गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22  अप्रैल को  और ब्रदीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगी।

vयात्रा आपकी सुविधानुसार दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से शुरू हो सकती है। चार धाम यात्रा का बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य है। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट जैसे आवश्यक दस्तावेज यात्रा में अपने साथ ले जाएं।