श्रीराम दूत / रीवा : Weather Update Rewa : लगातार पारा गिरने से मौसम का सर्द मिजाज कहर ढा रहा है। रीवा जिले के लोगों का कहना है कि इन दिनों मौसम का बेहद सर्द मिजाज अब सितम कब होंगे कम। दिन के वक्त भी चुभन वाली ठंड से बचने के लिए लोगों को तरह तरह के जतन करने पड़ रहे हैं। गर्म कपड़ों के अलावा हीटर और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन में धूप लोगों को खूब रास आ रही है।
इस भारी ठंड और शीतलहर में अलाव की व्यवस्था को लेकर हमारे संवाददाता की एक वार्ता जिला नगर निगम अधिकारी रीवा से :
weather update today in rewa : आसपास के कस्बों और जिलों से आई सूचना के अनुसार इस भारी ठंड और शीतलहर में प्रशासन द्वारा अलाव के प्रबंध के उचित रूप से सुचारू ना किए जाने संबंध में जिला नगर निगम रीवा अधिकारी से बातचीत।
संवाददाता एच एल विश्वकर्मा, रीवा SRD news : मध्य प्रदेश
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.पर