अनशन स्थल पर किसानो को समर्थन देने श्री नारायण त्रिपाठी विधायक मैहर एवम संत स्वामी संतोषानंद जी महाराज अनशन स्थल पहुंचे।
श्री राम दूत रीवा/ मध्य प्रदेश: रीवा-ललितपुर सिंगरौली नई रेल लाइन से प्रभावित रीवा सीधी सतना पन्ना सिंगरौली रेल लाइन से विस्थापित रेलवे के नौकरी न देने के वादाखिलाफी पर रीवा सीधी सतना सिंगरौली पन्ना से जहा किसान बहने एवम युवा लगातार धरना स्थल में पहुंच रहे हैं। वही आज मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी जी एवम संत स्वामी संतोषानंद जी महराज दिल्ली से धरना स्थल में पहुंचे।
नारायण त्रिपाठी जी को किसानो ने मांगपत्र सौंपा उन्होंने किसानों के भूमि अधिग्रहण के बाद पात्र किसानो को रेलवे की वेबसाइट में अपलोड होने के बाद भी नौकरी न दिए जाने के संबंध में कहा की रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना नई रेल लाइन एवम सतना रीवा दोहरीकरण साथ ही जिन किसानों की भूमियों का अधिग्रहण रेलवे ने किया है सभी को नौकरी दे आप लोगो ने जो हमे ज्ञापन दिया है। हम इस में जितना हो सकेगा पहल करेंगे। हम आप साथ हैं। दिल्ली से पधारे स्वामी संतोष नंद महाराज जी ने कहा है कि आप सब लोगो की ये लड़ाई न्याय की लड़ाई है, ईश्वर हमेशा सत्य के साथ रहता है।
आप सभी को न्याय दे भारत सरकार जिन किसानों की रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया है, इस वादे के साथ कि नौकरी देंगे, नौकरी दी जाय। किसानो के साथ अन्याय न किया जाय। किसान सुब्रत ने कहा है कि रेल लाइन सदियों के लिए बन रही है किसानो को भूमि का उचित मुआवजा भी नही दिया जाता भूमि अधिग्रहण के नियम अनुसार विस्थापितों को पुनरुत्थान पुनर्वास के नियम का भी पालन नहीं किया गया है पश्चिम मध्य रेलवे लगातार नियम बदलती रहती है। भूमि अधिग्रहण के समय जो नियम लागू था उस नियम के अनुसार सभी को नौकरी दी जाय। वेब साइट में पश्चिम मध्य रेलवे ने 2020 में नौकरी की सूची अपलोड की थी।
उन सभी को नौकरी देने के बंद प्रक्रिया को शुरू कर नौकरी दी जाय एवम रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना एवम सतना रीवा दोहरीकरण से प्रभावित सभी किसानों के आश्रितों को तत्काल नौकरी दी जाय। धरना स्थल पर वरिष्ठ किसान सुग्रीव सिंह, मंच संचालक महेंद्र पांडे त्र्यंबकेश्वर पांडे महेंद्र पांडे रामायण शर्मा मुन्ना गुप्ता आशीष पांडे हिमांशु सिंह दीपू सिंह बिराहुली रंजीत सिंह सीधी से दिव्या सिंह आरती सिंह पवन सिंह एवम सतना सीधी सिंगरौली पन्ना नागौद रामपुर नैकिन टिकट कला चुरहट से सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।