लोकप्रिय भाजपा नेता (गुढ़ विधानसभा क्षेत्र) व हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित बालेंद्र शुक्ला पहुंचे पटना व पहड़िया ग्राम पंचायत और घर-घर जाकर लोगों से किया जनसंपर्क।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र रीवा के लोकप्रिय भाजपा नेता व हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष Pandit Balendra Shukla की पदयात्रा आज पटना व पहड़िया ग्राम पंचायत पहुंची जहां के लोगों से श्री शुक्ल ने घर-घर पहुंचकर मुलाकात की व सभी गांव के लोगों से 13 फरवरी को गुढ़ में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के Amrit Mahotsav में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
गुढ़ में एक बार फिर से लिखा जाएगा नया इतिहास
15 नवंबर से शुरू हुई पंडित बालेन्द्र शुक्ला की पदयात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। जिसके समापन अवसर पर 13 फरवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के Amrit Mahotsav में गुढ़ में भारी जनसैलाब उमड़ेगा। इसकी साक्षी गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई जनसेवक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का Amrit Mahotsav मनाने जा रहा है। पदयात्रा पर जितने लोगों से Pandit Balendra Shukla मिल रहे हैं, उनमें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 13 फरवरी को समापन अवसर पर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ेगा।
गांव-गाव व घर-घर पहुंच रही है शासन की योजनाएं, लाभान्वित हो रहे हैं लोग
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटना व पहड़िया गांव का आज Pandit Balendra Shukla ने भ्रमण किया। लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की व जन समस्याओं से रूबरू हुए श्री शुक्ल ने देखा कि लोग शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। सभी ग्रामीण खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, खाद्यान्न आदि जितनी भी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं है, सभी से ग्रामीण लाभान्वित हैं। गांव का किसान भी सड़क बिजली और पानी की उच्चतम व्यवस्था पाकर खुशहाल जिंदगी जी रहा है।
– संवाददाता एच एल विश्वकर्मा एस आर डी न्यूज़ Rewa मध्य प्रदेश
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.