सिवनी : नगर सीमा से लगे गांव राघादेही में लगभग 15 साल से रह रहे दामाद ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय श्यामलाल पिता ईमान सिंह मर्सकोले डूंगरिया गांव का रहने वाला था, जहां वह अपनी ससुराल गांव राघादेही में पिछले 15 साल से गांव में ही अलग मकान बनाकर रह रहा था। गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते ससुराल से कुछ दूर अलग मकान में रह रहे श्यामलाल ने घर के अंदर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
घर पर कोई नहीं था, शाम को श्यामलाल की पत्नी जब घर लौटी तो फांसी के फंदे में लटके अपने पति को देख हतप्रभ रह गई। श्यामलाल के 2 पुत्र हैं। एक 12 साल का और एक 10 साल का। फांसी लगाने का कारण फिलहाल अज्ञात है।