श्रीराम दूत : सनातन धर्म के प्रचारक पंडित धीरेंद्र शास्त्री Shri Bageshwar Dham Sarkar को नागपुर में प्रवचन के दौरान अपमानित किए जाने पर, भारतीय जनता पार्टी विधायक माननीय श्री नारायण त्रिपाठी मैहर मध्य प्रदेश द्वारा श्याम मानव संस्थान महाराष्ट्र के विरुद्ध एफ आई आर कराने की अपील की
श्याम मानव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग
सनातन धर्म के प्रचार करने वाले एवं लाखो / करोड़ों सनातनी हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था के प्रतीक बन चुके पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री, (Shri Bageshwar Dham Sarkar) के विरुद्ध दुष्प्रचार एवं दुर्भावनापूर्वक बदनाम करने वाले झूठी वाहवाही लूटने वाले महाराष्ट्र के निवासी श्याम मानव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है
नागपुर (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सनातन धर्म प्रचारक एवं करोड़ों सनातनी हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था के प्रतीक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के आयोजन में अनावश्यक खलल पैदा करने तथा सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था पर कुठाराघात करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र निवासी श्याम मानव, अध्यक्ष ( अंधविश्वास उन्मूलन निवारण समिति, महाराष्ट्र ) के द्वारा पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को बेफिजूल चैलेंज देकर बदनाम करने की साजिश का षड्यंत्र किया गया था। और Bageshwar Dham Sarkar द्वारा उस चैलेन्ज को स्वीकार भी किया गया था समिति अध्यक्ष को सबके सामने आन केमरा बुलाया भी गया था लेकिन अंधविश्वास उन्मूलन निवारण समिति, अध्यक्ष स्वयं श्याम मानव उस आयोजन में उपस्थित भी नहीं हुए,
और Shri Bageshwar Dham Sarkar पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री, जी के आमंत्रण पर भी नहीं आए और एक तरफ दोयम दर्जे की झूठी वाहवाही लूटने एवं मीडिया की सुर्खियां बटोरने में लगे रहे हैं । बाबा जी का सामना भी नहीं कर पाय, आरोप लगाना आसान है, लेकिन बिना तथ्य के बेफिजुल गलत । आजकल लोगो का यह पेसा बन गया है झूठी वाहवाही लुटने का ।

श्याम मानव के इस कृत्य के कारण करोड़ों सनातनी हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था पर गहरा कुठाराघात हुआ है। इसके साथ ही साथ हम सब की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एवं उनके अनन्य भक्त महावीर हनुमान जी श्री बालाजी महाराज तथा उनके सच्चे उपासक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और इन समस्त सनातन संस्कृति को अपनी आस्था से पोषण करने वाले करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का अपमान किया गया है। सनातन धर्म एवं संस्कृति को अपमानित करने वाले श्याम मानव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त, (हबीबगंज, भोपाल ) को ज्ञापन सौपा गया ।
और विषेस अनुरोध किया गया कि इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार कर श्याम मानव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करे व दंडात्मक कार्यवाही किये जाय ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.पर