shahdol news : जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री एवं खाद्य अपूर्ति नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री बिसाहूलाल सिंह 16 अप्रैल 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे।
कोविड-19 प्रभारी मंत्री 16 अप्रैल 2021 को प्रातः 10.00 परासी से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। शहडोल पहुंचकर दोपहर 12.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोनावायरस के बचाव हेतु उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक लेंगे। तत्पश्चात सायं 4.00 बजे शहडोल से अनूपपुर परासी के लिए प्रस्थान करेंगे।