सिवनी जिले के कोविड प्रभारी एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री राम किशोर “नानो” कावरे द्वारा 13 अप्रैल 21 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, विधायक बरघाट श्री अर्जुन सिंह काकोडिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, एसडीओपी श्री पारूल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर सहित प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
![]() |
जिले के कोविड प्रभारी एवं राज्यमंत्री श्री कावरे द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से प्राप्त सुझावों एवं उपलब्ध संसाधनों पर जानकारी लेने के उपरांत कहा कि शासन स्तर से जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता हेतु किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं होने दी जाएगी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए चिकित्सालयों में सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता अतिशीघ्र किया जाएगा। राज्यमंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी आवश्यक संसाधनों को क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि कोरोना के मरीजो के उपचार के साथ ही उनके मन से कोविड-19 संक्रमण के डर एवं दहशत को दूर करने का कार्य किया जाये। सकारात्मक सोच के साथ मरीजों का इलाज किया जाये, सभी मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि मरीज के मन से कोरोना के प्रति डर व दहशत निकल जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी एनजीओ, डॉक्टर या कोई भी संस्थान कोविड संक्रमित मरीजों की उपचार व्यवस्था के लिए आगे आता है, तो जिला प्रशासन उसे प्रोत्साहित कर सभी जरूरी सुविधा दें।