आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कर नष्ट कराई 1250 किलो महुआ लाहन कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में सतत रूप से अवैध शराब के निर्माण, परिवहन तथा भण्डारण में कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी घंसौर वृत्त सिवनी द्वारा किंदरई थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी, पांडीवाडा, पहाड़ी, दलका एवं धनौरा थाना क्षेत्र के चिडी मोहगांव, सकरी, सालीवाडा, मुंडा,बटवानी, क्षेत्र में दबिश दी गई।
दल द्वारा अवैध शराब बनाने के अड्डे नष्ट करने के साथ ही लगभग 1250 किलो जप्त महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कराया गया साथ ही 35 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन जप्ती की कार्यवही की गई। कार्यवाही में बरामद अवैध शराब औऱ महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 74 हजार रूपये आंकी गई है। इस कार्यवाही में सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप-निरीक्षक घंसौर वृत सिवनी व स्टॉफ आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम व श्री इंद्रकुमार मरकाम एवं धनौरा थाना से आरक्षक प्रतीक बघेल (क्र.28) आरक्षक संजय झरिया (क्र.127) उपस्थित रहे।
यह भी देखे : कोरोना काल में अभिनव नवाचारों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हुआ कार्य :CM shivraj
seoni samachar : 7 आदतन अपराधियों को थाना हाजिरी के आदेश
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……