सिवनी:– आज शाम 6:30 बजे जिला चिकित्सालय मे 15 आक्सीजन कांसरट्रेटर मशीन पहुंची । इस कार्य मे युवा भाजपा नेता अखिलेश खेडीकर जी ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होने सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं जिला कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फटिंग को इस मशीन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की जानकारी दी तथा उपलब कराने मे सहयोग किया।
जिस पर तत्काल 50 मशीनों का आर्डर दिया गया था। इन 15 मशीनों से आक्सीजन की आवश्यकता महसूस कर रहे व्यक्तियो की जान बचाई जा सकती है। शीघ्र ही दो दिन और 35 मशीनें सिवनी पहुचेगी।
इस दौरान सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी, श्री अखिलेश खेडीकर जी, श्री संदीप मिश्रा जी एवं तुलसी हेल्थ केयर कंपनी के श्री शक्ति मेश्राम जी उपस्थित थे।