अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय (Registrar & Deputy Registrar Office) मार्च माह में शासकीय अवकाश के दिनों में भी जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन संबंधी कार्यों के लिए खुले रहेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ उप पंजीयक ने बताया कि जन सामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा के लिए मार्च 2021 में शेष सभी कार्य दिवसों एवं 13, 14, 20, 21 एवं 28 मार्च को शासकीय अवकाश दिवसों पर भी जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन संबंधी कार्यों के लिए खुले रहेंगे।
नवीन मतदाताओं के ई-इपिक डाउनलोड करने हेतु 13 मार्च को विशेष कैंप
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सम्मिलित हुये नवीन मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड करवाने हेतु 13 मार्च को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में उक्त विशेष कैंप का आयोजन कर तथा बीएलओ को मतदाता के निवास स्थान पर ही भेज कर ई-ईपिक डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें।
14 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत का अयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 अप्रेल को पूरे प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत जिला सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी तथा इछावर में आयोजित की गई है। यह लोक अदालत इस साल की पहली लोक अदालत है।
इस लोक अदालत में एनआई एक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, जलकर, एवं संपत्ति कर के प्रकरण, प्री लिटीगेशन प्रकरण तथा न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जिसमें अपराधिक शमनीय प्रकरण, 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, सर्विस मेटर से संबंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जायेंगे। नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार में किया जायेगा।
यह भी देखे : Rawatpura Dham को तीर्थ पर्यटक सर्किट से जोड़ा जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……