Covid Vaccination Center seoni : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, सी.ई.ओ. जि. पं. पार्थ जैसवाल तथा मु.चिकि. एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम के निर्देशन में कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत सिवनी नगरीय क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए दो नये (Covid Vaccination Center) कोविड टीकाकरण केंद्र 14 अप्रैल से प्रारंभ किए जा रहे हैं| प्रथम शासकीय पाॅलिटेक्निक कालेज तथा द्वितीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भैरोगंज सिवनी प्रारंभ किया जा रहा हैं| जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड 19 टीकाकरण सूबह 9:00 से शाम 5.00 बजे तक किया जावेगा।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग,मु.का.पा.अधि.जि.पंचायत पार्थ जैसवाल, तथा मु.चिकि.एवं स्वा.अधि. डॉ.के.सी. मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि शत प्रतिशत व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने हेतु लॉकडाउन के दौरान भी कोविड टीकाकरण कराने वालो को टीकाकरण केंद्र पर आने-जाने की छूट प्रदान की गई है। अत: अधिक से अधिक व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाए।
कोविड-19 टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है। इसे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर एवं सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को यह टीका लगाया गया है। इनमें से अधिकतर जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं हुई है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि टीका लगने के बाद बुखार, हाथ पैर जोड़ो में दर्द , चक्कर आना, जी मचलाना ऐसी हल्की प्रतिक्रिया आना सामान्य बात है।
कोविड-19 का टीका लगाने से शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है एवं कोविड-19 जैसी बीमारी से लड़ने की शक्ति पैदा होती है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि स्वम भी टीका लेने के साथ ही अन्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें ताकि सिवनी जिला कोरोना मुक्त हो। सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाए जा रहे टीकाकरण महोत्सव मे सहभागिता करे।