Seoni Mafia: माफिया अभियान के अंतर्गत सिवनी तहसील के ग्राम बामनदेही मे दो अलग अलग स्थानों से लगभग 900 लीटर लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद, मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया।
दिनांक 15-01-2021 को कलेक्टर सिवनी श्री राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त शहर सिवनी के ग्राम बामनदेही में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डो पर दबिश दी गई ।
बामनदेही मे नाले किनारे दो अलग अलग स्थानों से कुल लगभग 900 लीटर लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। मौके पर आरोपी/आरोपियों के नही मिलने से अज्ञात के विरुद्ध धारा 34(1) च एवं 34(1) क म•प्र• आब• अधिनियम का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
यह भी देखे :- सिवनी : नवीन मान्यता एवं कक्षा वृद्धि हेतु ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी तक
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……