Wednesday, June 7, 2023

Seoni ke samachar : 17 सितम्बर को होगी NRI सीटों की काउंसलिंग

Must Read

Seoni ke samachar :- सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले नागरिकों एवं दुकानदारों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई
Seoni ke collector डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में एसडीएम (SDM) श्री अंकुर मेश्राम, एसडीओपी (SDOP) सुश्री पारूल शर्मा, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा, टीआई (seoni TI) श्री महादेव नागोतिया द्वारा मास्क का प्रयोग न करने, सोशल डिस्‍टेंसिंग का उल्‍लंघन करने वाले नागरिकों एवं दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बहुत सी दुकानें सील करायी गयी ।





aaj ke seoni samachar
seoni samachar




नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं सतर्कता बरतें सुरक्षित रहें एवं अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें ।





यह भी देखे :- 1949 के बाद हिंदी मातृ भाषा से राष्ट्र भाषा कैसे बनी ।





17 सितम्बर को होगी एन.आर.आई. सीटों की काउंसलिंग





शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अनिवासी भारतीय (एन.आर.आई) अभ्यार्थियों के लिए बी.टेक, बी.आर्ट तथा बी.प्लानिंग के पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 17 सितम्बर को निर्धारित है। अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितम्बर 2020 से प्रारंभ है। काउंसलिंग के लिए एन.आर.आई. छात्रों को स्वयं उपस्थित रहकर सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।





भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बाल शक्ति पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। बच्चों के विकास, सुरक्षा तथा कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले तथा संस्थाओं को बाल कल्याण पुरस्कार 2021 मे प्रदाय किए जाना है। पुरस्कार की मार्गदर्श्कि तथा आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाइट http://www.nca.wcd.nic.in पर देखी जा सकती है। आनलाईन आवेदन की अंतिथि तिथि 15 सितम्बर 2020 है।





बाल शक्ति पुरस्कार 2021 के लिए आयु 5 से 18 वर्ष (31.8.2020 तक), नवाचार, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, समाजसेवा एवं बहादुरी में सर्वोत्तम उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। बाल कल्याण पुरस्कार (व्यक्तिगत) बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में 7 वर्षों से कार्यरत, बाल कल्याण पुरस्कार (संस्थागत) हेतु बाल संरक्षण, बाल कल्याण, बाल विकास के क्षेत्र में दस वर्षों में सकारात्मक प्रभाव एवं कार्य करने वालों द्वारा आनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।





राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम ने बताया की जिले में 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कोविड-19 के कारण प्रदेश में विद्यालयों एवं आगंनबाडी केन्द्रों का संचालन न होने की दशा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वंयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनिति के माध्यम से किया जावेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 01 से 19 वर्ष की आयु के सभी हितग्राहीयों का कृमि नाशन किया जायेगा।









बारिश से क्षतिग्रस्त गेहूं की ऑनलाईन नीलामी, 14 सितम्बर से





जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एच.पी. पटेरिया ने बताया की कृमि से शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ते है। कृमि होने से बच्चों में शारीरीक व मानसिक विकास में वृध्द्वि अवरूद्व हो जाती है। कृमि कई कारणों से बच्चों के पेट में पहॅुच सकते है। जैसे- नंगे पैर खेलना, बिना हाथ धोये खाना खाना, खुले मे शौच करना, साफ सफाई न रखने से होते है। कृमि होने से शरीर में खून की कमी (एनीमिया), कुपोषण, भूख न लगना, थकान व घबराहट, पेट दर्द, जी मचलाना, उल्टी और दस्त आना, मल से खून आना आदि हानि कारक प्रभाव हो सकते है। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से खून की कमी में सुधार आना, बेहतर पोषण स्तर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।





25 नए मरीज मिलें, वही 20 हुए डिस्चार्ज |Seoni ke samachar





कोरोना के 129 एक्टिव केस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें कान्हीवाड़ा के 31 वर्षीय पुरुष एवं 20 वर्षीय तथा 70 वर्षीय महिलाएं तथा 6 वर्षीय बालक, धनोरा विकासखंड के ग्राम खिरखिरी की 20 वर्षीय महिला, सिवनी नगरीय क्षेत्र डूंडा सिवनी का 23 वर्षीय पुरुष, ज्यारतनाका का 23 वर्षीय एवं 45 वर्षीय दो पुरुष, चंद्रप्रभा नगर का 30 वर्षीय पुरुष, रानी दुर्गावती वार्ड की 45 एवं 36 वर्षीय दो महिला ,अंबिका कॉलोनी का 60 वर्षीय पुरुष, महावीर वार्ड सिवनी का 55 वर्षीय पुरुष, भैरोगंज सिवनी का 59 वर्षीय पुरुष एवं 41 वर्षीय महिला, गुरुनानक वार्ड सिवनी के 57 वर्षीय तथा 39 वर्षीय दो पुरुष, काली चौक सिवनी का 43 वर्षीय पुरुष, कबीरवार्ड सिवनी का 63 वर्षीय पुरुष, घंसौर विकासखंड के सरोरा की 40 वर्ष की महिला तथा 29 वर्षीय पुरुष लखनादौन नगरीय क्षेत्र के 30 वर्षीय एवं 27 वर्षीय दो पुरुष खैरापलारी का एक पुरुष तथा कुरई की 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाये गए हैं। वही विगत दिवस 20 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 14748 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 440 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 305 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 129 एक्टिव केस हैं।





3 अपराधी जिला बदर | Seoni ke samachar





कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा लोक शांति एवं सुरक्षा दृष्टि से जिले के 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन एवं अनावेदकों में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा- 5(ख) एवं 6(ग) के तहत अनावेदक सोनू रामकुमार तिवारी उम्र 35 साल ग्राम लुघरवाडा थाना कोतवाली सिवनी एवं मोहम्मद जफर खान उम्र 37 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी को 6-6 माह एवं अनावेदक नकुल उर्फ नौशान पिता नबाब खान उम्र 25 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी को एक साल की कालावधि के लिए सिवनी सहित सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।





धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी के लिए किसान पंजीयन 15 सितम्बर से





Seoni ke samachar खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। यह पंजीयन 15 अक्टूबर तक एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप एवं सबंधित समितियों के माध्यम से किया जा सकता है। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल 83 किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। जिले की पात्र समितियों को किसान पंजीयन केन्द्र का कार्य दिया गया है जिनके माध्यम से कृषक उनका पंजीयन करा सकते हैं।





शासन द्वारा पंजीयन के साधनों को विस्तारित किया गया है, जिसमे मोबाइल एप्लीकेशन (एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप) एवं वेब एप्लीकेशन (ई-उपार्जन पोर्टल) भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त ई-उपार्जन किओस्क कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केन्द्र उपलब्ध हैं। एमपी किसान एप एवं ई-उपार्जन पंजीयन एप को ई-उपार्जन एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड होने के उपरांत किसान पंजीयन हेतु सर्वप्रथम ग्राम एवं खसरा का चयन करना होगा इससे भी पंजीयन किया जा सकेगा।





विगत खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था ऐसे किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में पंजीयन हेतु दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। वनाधिकार पट्टाधारी/सिकमीदार किसानों को पंजीयन हेतु वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति समिति संचालित पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगी। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उलब्ध नहीं है ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नं., बैंक खाता नं., मोबाईल नं. की जानकारी पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।





पंजीयन के समय किसान को उपज विक्रय करने की संभावित 3 दिनांक दर्ज करानी होगी। किसानों को भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाना है। इस कारण पंजीयन में केवल राष्ट्रीयकृत एवं जिला केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के एकल खाते ही मान्य होंगे। जन-धन, ऋण, नाबालिग, बंद एवं अस्थाई रूप से रोके गये खाते (विगत 6 माह से क्रियाशील नहीं हों) आदि पंजीयन में मान्य नहीं होगें।





दावा आपत्ति: किसान गिरदावरी में दर्ज भूमि एवं बोई गई फसल से संतुष्ट न होने पर संशोधन हेतु गिरदावरी दावा आपत्ति करनी होगी जिसके निराकरण एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर जानकारी संशोधित होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। किसान भाईयों से अनुरोध है कि उक्त साधनों का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में अपना स्व-पंजीयन करें





अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे









संघ लोक सेवा आयोग में बम्फर भर्तीया | UPSC Recruitment


- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

World Tb Day : निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया फूड बास्केट का वितरण

World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: