जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के विकासखंड कुरई, गोपालगंज, केवलारी, घंसौर, लखनादौन के मलेरिया प्रभावित ग्रामों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कार्य वर्ष 2021 हेतु अस्थाई श्रमिकों की भर्ती एवं चयन प्रक्रिया 4 जून 2021 को सिवनी जिला मलेरिया कार्यालय में प्रात: 11 बजे से आवेदन पत्र प्राप्त कर 12 बजे से चयन प्रक्रिया की जायेगी।
यह अस्थाई भर्ती अल्प एवं सीमित अवधि का कार्य है इसमें नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं है पारिश्रमिक का भुगतान कलेक्टर दर पर जितने दिन कार्य किया जायेगा नियमानुसार पारिश्रमिक का भुगतान कलेक्टर दर पर जितने दिन कार्य किया जायेगा नियमानुसार भुगतान किया जायेगा, चयन प्रक्रिया में आवेदक की आयु 20 से 45 वर्ष होना चाहिये ।
जिसकी योग्यता 5 वीं से 12 वीं है अंकसूची की फोटो कापी साथ में लेकर आये, श्रमिकों की भर्ती में स्थानीय विकासखंड के पूर्व अनुभवी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
अब SRDnews App Play Stor पर उपलब्ध Download करे
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,… और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।