सिवनी/बरघाट : विजय ठाकुर – बरघाट तहसील की ग्रामपंचायत बुढ़ैना में विधुत विभाग की लापरवाही चलते 2 युवक की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई | मृतक सुरेश कुमार ब्रम्हे के साथ आरएसएस के कार्यकर्ता मृतक शैलेन्द्र कुमार भी शामिल है | दोनो लोगो की मौत के बाद मृतकों के परिवार वालो ने शव को हॉस्पिटल के सामने रोड पर रख कर प्रर्दशन किया |
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में बिजली का टूटा हुआ तार पड़ा था जिसके संपर्क में आने से दोनो युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा| प्रदर्शन कर्ता ने विधुत विभाग मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए संबंधित अधिकारी /कर्मचारी के निलंबन की मांग के साथ आर्थिक मुआवजा एवं मृतक के परिवार के लिए नौकरी की मांग की है | बरघाट एसडीएम ने पीड़ित परिवारो को 4-4 लाख रूपए की राशि देने का आश्वासन दिया
मौके पर पहुंचकर बरघाट थाना प्रभारी एवं बरघाट एसडीएम ने घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवारों से मिलकर बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की| इसके अलावा मृतकों के परिवार वालो को ४-४ लाख रूपए देने का आश्वाशन दिया |