dhanora police : धनौरा पुलिस द्वारा 24 घंटे में ऑल्टो वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिए गए हैं।
क्या है मामला : dhanora police
दिनांक 09/01/2021 को थाना धनौरा में प्रार्थी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी मारुती आल्टोी कार जो गनेरी रोड स्थित उसके खेत में खड़ी हुई श्री किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है पर थाना धनीरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 162021 धारा 381 भादवि का प्रकरण घजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) यसोर श्री अनिल मंडराह द्वारा थाना प्रभारी धनीरा को पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी धनौरा (Police Station Incharge dhanora) द्वारा तत्काल थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया । विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी के खेत में काम करने वाले नीकर जो घटना के बाद से लापता था की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही दस्सी उर्फ विजय को नागपुर रोड कुरई से बाहन समेत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें संदेही द्वारा उक्त बाहन चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी की गये वाहन को जाम कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपि गिरफ्तार
दस्सी उर्फ विजय मेहरा निवासी दिवारा टोला धनोरा को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आल्टो वाहन कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये (एक लाख रुपये मात्र) है। थाना प्रभारी धनौरा उनि के.सी.पटले, सउनि एन.पी. ठाकुर, आर प्रतीक, द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। आर आकाश का विशेष योगदान रहा।
यह भी देखे :
- Whatsapp picture message क्रियेटिंग प्रतियोगिता 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार
यहाँ लगता है,अजगरों का डेरा दूर दूर से आते हैं सैलानी । Ajgar dadar mandla
क्या आप आंख चुराकर बातें करते है? | secret of eyes | Personality Development in hindi
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……