Seoni के मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग :-
सिवनी। मंगलवार 27 सितम्बर को आयोजित हुए नगर परिषद लखनादौन के मतदान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुए। नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदो के निर्वाचन के लिए कुल 19 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे।
जिसमें मंगलवार को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। प्रातः 9 बजे की स्थिति में 15.49%, प्रातः 11 बजे की स्थिति में 35.76%, दोपहर 1 बजे 56.25%, दोपहर 3 बजे 71.90% तथा शाम 5 बजे की स्थिति में 80.48% मतदान पूर्ण हो चुका था।
14 हजार 84 मतदाताओं में से कुल 11 हजार 335 मतदाताओं ( 5767 पुरुष, 5567 एवं 01 अन्य) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।