नगरवासियों की सुविधा के लिए सिवनी शहर में विभिन्न क्षेत्रों में सांची पार्लर (sanchi dudh dairy) प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके माध्यम से पशुपालकों से प्राप्त दूध एवं दुग्ध निर्मित पदार्थ शहरवासियों को प्रदाय किये जा सकेंगे। जिससे शहरवासियों को गुणवत्ता युक्त दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ प्राप्त होगा वही किसानों की दुग्ध बिक्री की सुनिश्चतता होगी।
सांची पार्लर (Sanchi Parlour seoni) के लिए सिवनी नगरीय क्षेत्र के छिन्दवाडा चौक गणेश मंदिर के पास, डूंडा सिवनी चौराहा, बीएसएनएल आफिस के सामने, ज्यारत नाका तथा बारापत्थर पुरानी धोबी टंकी के पास स्थान का चयन किया गया है। जिसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से 20 अक्टूबर तक दुग्ध शीत केन्द्र बण्डोल में आवेदन आमंत्रित किये गये है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु एसपीओ श्री दिनेश हल्दकार (sanchi dudh dairy) से मोबाईल नंबर 9407392919 पर संपर्क किया जा सकता है।
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……
यह भी देखे : SEONI NEWS : कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिवनी से नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया