आरजी पी.वी. भोपाल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कोर्स के बैकलॉग (Ex) छात्रों हेतु ओपन-बुक प्रणाली द्वारा दिनांक 15/09/2020 से 25/09/2020 के मध्य ऑफलाइन माध्यम की परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के परीक्षा विभाग द्वारा दिनांक 15/01/2020 से 25/09/2020 के मध्य ऑफलाइन माध्यम की ओपन बुक प्रणाली द्वारा प्रभा से सप्तम सेमेस्टर तक के ब्लॉग (के) छात्रों हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त परीक्षा में छात्रों को निश्चित समय सारणी अनुसार विश्वविद्यालय पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन पर उनके बैकलॉग विषय के प्रश्न पत्र की सॉफ्ट कॉपी पर) प्रारूप में उपलब्ध होगी तत्पश्चात छात्र अपने प्रश्न-पत्र की हस्तलिखित उत्तर-पुस्तिका को मोबाइल फोन या स्कैनर मशीन द्वारा स्कैन करेंगे स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त जनरेट हुई सॉफ्टकॉपी को आरजीपीवी पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित की जायगी
लिंक पर अपलोड करना होगा छात्रों द्वारा अपनी हस्तलिखित उत्तर पुस्तिका को प्राप्त लिंक पर अपलोड करने के अतिरिक्त आर जी पी.वी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित किसी भी निकटतम महाविद्यालय पर परीक्षार्थी छात्र स्वयं पहुँच कर अपनी हस्तलिखित उत्तर पुस्तिका को हार्ड कॉपी के रूप में जमा कर उसकी पावती महाविद्यालय द्वारा प्राप्त कर सकते है उत्तर-पुस्तिकाओं को महाविद्यालय पर हार्ड कॉपी के रूप में जमा करवाने के लिये रात्रि 3PM समय तक परीक्षा सम्बन्धित दायित्ववान शिक्षकों/ कर्मचारियों को महाविद्यालय के कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।