Thursday, June 8, 2023

Rewa news : भू-अधिग्रहण के बदले नौकरी की मांग को लेकर जारी है किसानो का आमरण अनशन पर

Must Read

 भू-अधिग्रहण के बदले नौकरी की मांग को लेकर जारी है किसानो आमरण अनशन पर : 

इसी बात को लेकर किसानों ने ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के, निर्माण कार्य को रोक दिया है,, साथ ही किसानों का कहना है कि जब  तक सरकार व रेलवे विभाग अपने वादे पर अमल नहीं करती तब तक यह धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन जारी रहेगा,,

Rewa news

युवा नेता कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हजारों की तादाद में किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांग नहीं मान ली जाती,,

सरकार व रेलवे विभाग की वादाखिलाफी के खिलाफ, किसान आक्रोशित है और आंदोलन का रास्ता अपना चुके हैं, आंदोलन का आज दूसरा दिन है दूसरे दिन भी किसान नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, गत दिवस से यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है,, आप को बता दें कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था उन्हें आज तक नौकरी नहीं दी गई, किसान इसे सरकार व रेलवे विभाग की वादाखिलाफी मान रहे हैं,, यही बजह है कि रीवा सीधी सतना सिंगरौली समेत कई अन्य जिलों के किसानों में आक्रोश व्याप्त है, यही वजह है कि कई जिलों से किसान आंदोलन का समर्थन करने गोविंदगढ़ पहुंच रहे हैं,, जानकारी के मुताबिक इस बात को लेकर किसान कई बार जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं,

 हाल ही में रीवा कलेक्टर को भी कुंवर कपिध्वज सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई थी कि अगर शीघ्र ही किसानों की मांग को नहीं माना गया, तो किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे,, इसके बाद भी अभी तक किसानों की मांगों को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिखाई दिए,, जिसके बाद किसान आंदोलन की राह पर जा चुके हैं, और गोविंदगढ़ में चल रहे रेलवे विभाग के मेंटेनेंस व अन्य निर्माण कार्य को रोक दिया गया है, गत रविवार को किसानों ने रेलवे विभाग के कार्य को रोकने का कार्य किया है और धरना प्रदर्शन भी शुरू किया धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है,, दूसरे दिन भी कई जिलो से किसान धरने का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं,

 बड़ी तादात में किसान कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब के नेतृत्व  में रेलवे के निर्माणाधीन कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से रोकने का कार्य किया है, और चेताया है कि जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा,,,

धरने के दूसरे दिन वर्तमान सरपंच देवेंद्र प्रताप सिंह एवं बांसा के पूर्व सरपंच सुग्रीव सिंह जिला पंचायत सदस्य संजीव द्विवेदी, पिंटू ,,, युवा एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास अग्निहोत्री मड़वा पंचायत  सरपंच ताज मोहम्मद, पूर्व सरपंच पुष्पेंद्र पटेल, पूर्व उपसरपंच कमलेश पांडे, बांसा पंचायत उपसरपंच संजू सिंह,कि मौजूदगी में बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं,, आंदोलन कर रहे किसानों से हमने बात की तो आइए देखते हैं किस तरह से किसानों मैं आक्रोश देखा जा रहा है, और सुनिए किसानों का क्या कहना है,,


– एच एल विश्वकर्मा संवाददाता रीवा मध्य प्रदेश

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

World Tb Day : निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया फूड बास्केट का वितरण

World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: