Rewa Madhya Pradesh: पत्रकार वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला की हर बड़ी ठेकेदारी में हिस्सेदारी का लगाया आरोप
Rewa Madhya Pradesh: कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए है।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गरीब और भी गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर , रीवा में पुनर घनत्व करण के नाम पर सरकारी जमीनें बेच कर बिल्डरों को बड़ा बनाया जा रहा है, ठेके लेने वाला राजेंद्र शुक्ला का रिश्तेदार है या चहेता, कोई ऐसा काम नहीं है
जिसमें राजेंद्र शुक्ला की सहभागिता ना हो, शहर अध्यक्ष ने कहा कि समान चौराहे की फ्लाईओवर हो चाहे रेलवे फ्लाईओवर हो चाहे सिरमौर चौक का ओवर ब्रिज सभी में जो ठेकेदार हैं वह एक गिरोह के ही लोग है जिसके सरताज राजेंद्र शुक्ला है।
आइए आपको सुनाते हैं कांग्रेश शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने राजेंद्र शुक्ला पर किस तरह के गंभीर आरोप लगाए है।
– संवाददाता एच एल विश्वकर्मा ( एस आर डी न्यूज़ )
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.