रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति, बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आज मुंबई में द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगी।
मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक के गवर्नर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करेंगे।
रिजर्व बैंक ने पिछली बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। वर्तमान में रेपो रेट चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट तीन दशमलव तीन पांच प्रतिशत है।