आयुक्त रोजगार श्रीमती षणमुखा प्रिया मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को पीपीपी पार्टनरशिप ( PPP Partnership) के माध्यम से लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 30 युवतियों ने बुधनी स्थित कारखाने में ज्वाइनिंग दी है।
इसमें :-
- भोपाल से 15,
- विदिशा ,
- बालाघाट,
- छिंदवाड़ा एवं बैरसिया से 1-1 ,
- सीहोर 3, होशंगाबाद 6
- तथा इटारसी से 2 युवतियाँ शामिल है।
PPP Partnership full form | पीपीपी पार्टनरशिप का फुल फॉर्म
- P – public
- P – private
- P – partnership
श्रीमती मिश्रा ने बताया कि रोजगार कार्यालय की पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा इस लॉकडाउन पीरियड में वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं के इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक युवा अपना पंजीयन click here पर करा सकते हैं।