Sunday, March 26, 2023

Poultry Farm Registration : पोल्ट्री फार्म का पंजीयन पशुपालन विभाग में करवाना आवश्यक

Must Read

Poultry Farm Registration : पोल्ट्री फार्म का पंजीयन पशुपालन विभाग में करवाना आवश्यक पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले किसानों एवं पशुपालकों को पशुपालन विभाग में पंजीयन(Registration) करवाना आवश्यक है जिससे इसे व्यवस्थित एवं विकसित किया जा सके एवं आवश्यकता होने पर जानकारी के आधार पर तकनिकी सहायता दी जा सके। इस कारण से किसी भी गतिविधि को नियंत्रित करना तथा लाभान्वित करना संभव हो सकेगा। विभाग द्वारा पोल्ट्री उद्योग (Poultry Farm industry) को सुरक्षा प्रदान करने तथा विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए वर्तमान में स्थापित तथा नवीन कुक्कुट प्रक्षेत्र हेचरी का पंजीयन (Poultry Farm Registration) प्रारंभ किया गया है, जिससे कुक्कुट प्रक्षेत्र हेचरी की संख्या का सही आंकलन हो सके।

Poultry Farm Registration fee

भविष्य में लाभकारी नीतियों का निर्धारण अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा। पंजीयन Registration के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा साथ ही निर्धारित पंजीयन शुल्क भी जमा करना होगा। निर्धारित प्रारूप के आवेदन क्षेत्रीय पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

  • 500 से 1000 तक किसी की प्रकार के पक्षियों की क्षमता वाले फार्म को Registration fee 100 रु.,
  • 1000 से 5000 के पक्षियों की क्षमता वाले फार्म को Registration fee 200 रु.,
  • 5000 से 10000 तक के पक्षियों की क्षमता वाले फार्म को  Registration fee 500 रु
  • एवं 10000 से अधिक किसी भी प्रकार के पक्षियों की क्षमता वाले फार्म को Registration fee 1000 रु पंजीयन शुल्क देना होगा।

यह भी देखे : MP news : वाहनों की तोड़फोड़ करने वाले अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसेगी शिवराज सरकार

प्रारंभ में 5 वर्षों के लिए पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा बाद में हर तीन वर्ष में नवीनीकरण कराना होगा। जिले के सभी पोल्ट्री उद्योग संचालकों से कहा गया है कि वे अपने फार्म का शीघ्र Registration करायें। Poultry Farm का Registration ना होने के कारण पोल्ट्री उद्योग संचालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी देखे : Bird flu : पोल्ट्री पर बर्ड फ्लू का प्रमाण नहीं, प्रदेश में बंद नहीं होंगी माँस दुकानें – पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल

खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

World Tb Day : निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया फूड बास्केट का वितरण

World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: