नई दिल्लीः बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बहुत जल्द पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बधेंगे. दोनों के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी फोटो भी सामने आई है जिसमें दोनों एक दूजे का हाथ थामे दिख रहे हैं.
नेहा का हाथ थामे दिखे रोहनप्रीत
केजुअल अवतार में दोनों की यह तस्वीर रोका सेरेमनी की बताई जा रही है. तस्वीर में Neha Kakkar की गोद में एक गिफ्ट बैग भी रखा हुआ है. तस्वीर में दो लोग अगल-बगल में साथ खड़े दिख रहे हैं जिन्हें रोहनप्रीत का पेरेंट्स बताया जा रहा है. इस तस्वीर को bb14kakhabri नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोका.’
दोनों की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया
हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. नेहा जिनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि कलर्स के रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के कंटेस्टेंट रोहनप्रीत हैं. इस शो में उन्होंने शहनाज का दिल बहलाने के लिए कई दफा गाने गाए थे और अब वे नेहा संग कई वीडियो में नजर आते हैं. ‘मुझसे शादी करोगे’ में रोहनप्रीत पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के पास शादी का प्रपोजल लेकर गए थे.
यह भी देखे : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार शाम को निधन हो गया .
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here