केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा NEET, JEE और CUET के विलय का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नीट, संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जे.ई.ई. और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- सी.यू.ई.टी. के विलय का कोई प्रस्ताव नहीं है।
राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को बिना किसी तनाव के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
तीनों राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के विलय संबंधी यूजीसी अध्यक्ष के बयान के बारे में श्री प्रधान ने कहा कि यदि इतना बड़ा बदलाव होता है, तो इसकी सार्वजनिक रूप से पहले ही घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे।