Mandla/Nainpur: मंडला जिला की कोविड प्रभारी केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश सरकार श्रीमती मीना सिंह जी आज मंडला प्रवास में थी जहा आपने कोविड को लेकर जिला योजना भवन में बैठक ली। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों कलेक्टर जी जिला के विधायक गण,समस्त जीमेदारो के साथ आज बैठक हुई जिस में निर्णय लिए गए पत्रकारों के जवाब में आपने कहा की एक सप्ताह में कुछ कमियां जिला हॉस्पिटल की पूरी कर ली जायेगी कुछ ससाधन मरीज हित जबलपुर से कुछ भोपाल से आ जायेगे।
कोरोना से मौत का शिकार हुए प्रेस फोटो ग्राफर संतोष तिवारी जी के परिजनो को राहत राशि देने पर आप ने कहा की ये मेरे अधिकार के बाहर का विषय है। में मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दूंगी।प्रेस क्लब की और से कुछ बिंदु पर मांग पत्र ज्ञापन सोपा गया।
जिला की स्वास्थ्य सेवा को लेकर जिस में वेंटीलेटर,सी टी स्कैन मशीन,आधुनिक एंबुलेंस,और अन्य उपकरण की मांग थी।।एक सप्ताह में मांग न पूरी होने पर आंदोलन की बात कही है।।नैनपुर के स्वस्थ विभाग में भी सुविधा उपलब्ध कराए जाने और 100 बिस्तर जल्दी चालू कराए जाने हेतू बात की गई।दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर।।