नैनपुर: सिविल अस्पताल नैनपुर नए भवन में शिफ्ट हो जाने के साथ ही पुराना हॉस्पिटल जीर्ण शीर्ण हो चला है आलम ये हो चला है असमाजिक तत्वों का डेरा यहां लगने लगा है
गत दिवस जिला मंडला के प्रभारी मंत्री और सूबे की सरकार के केबिनेट मंत्री श्री बीसाहू सिंग जी को नैनपुर नागरिक मंच की और से एक ज्ञापन सौंपा गया जिस में पुराना हॉस्पिटल के दो भवन को वृद्ध आश्रम खोले जाने हेतू मांग की गई है
माननीय मंत्री जी से सिविल अस्पताल नैनपुर के कुछ बिंदु पर भी बात की गई है इस दौरान सर्किट हाउस मंडला में जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह जी और एसपी मंडला श्री यश पाल सिंह राजपूत जी भी मौजूद रहे
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर