नैनपुर : नगर में आप के आस पास यदि मधु मक्खी का छाता है तो हटा लीजिए या सावधानी से आना जाना कीजिए कल एक मासूम को इतनी बुरी तरह प्रभावित किया मधु मक्खी के झुंड ने की उस को नागपुर रिफर करना पड़ा वार्ड न. तीन निवासी रेल्वे में कार्य रत जुगल श्रीवास का बेटा विपुल जो की ज्ञान ज्योति स्कूल का नियमित बालक है ।
आठवीं का महज 15 वर्ष उम्र है स्कूल छूटने के बाद पैदल ही घर आ रहा था की टाकीज के सामने की गली में मधु मक्खी के झुंड अबोध बालक पर टूट पड़ा जैसे तैसे बदहोश हालत में मोहल्ले वाले की नजर पड़ी पर बेहोशी की हालत में, बालक को डॉक्टर सिसोदिया जी के क्लीनिक लाए एक एक घंटे प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर साहब ने नागपुर रिफर किया है। देर रात बालक को नागपुर में इलाज मिल गया है जहा उस की हालत अब ठीक बताई गई है
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर