नैनपुर पुलिस वर्दी के साथ हमदर्दी भी रख रही है गत दिवस गश्त के दौरान एक बच्ची जो मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ थी घर से निकल के ग्राम पंचायत समनापुर मंडला सड़क मार्ग पर निकल गई थी।
जिसे गश्त के दौरान मिलने पर थाना लाया गया। और परिजनो का पता करके बच्ची को सोपा गया। थाना आने के बाद भी बच्ची को नियत्रण करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कप्तान मंडला श्री यश पाल राजपूत जी अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कवर जी, एस डी ओ पी नैनपुर अकाक्षा जी,के निर्देशन में थाना प्रभारी आर एम दुबे कोरोना काल में एक्टिव है। कोरोना काल में लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है।
ग्राउंड जीरो से दीपक शर्मा