Nainpur corona news : कोरोना की रफ्तार नगर नैनपुर में बढ़ रही है पुनः लाक डाउन कलेक्टर मंडला हर्षिका जी ने बढ़ा दिया।।24 अप्रैल तक अब नगर लोक डाउन के जद में होगा।।कल हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला भर्ती हुई कल ही उसकी डिलीवरी हुई आज जब जांच कराई गई तो वो महिला पॉजिटिव निकल गई।
पॉजिटिव निकलते ही अमले में सनसनी फैल गई नवजात बच्ची को स्पेशल यूनिट में रखा गया,और मां को अन्य महिला से दूर रखा गया है।।
lदीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर