MPPSC PCS Prelims 2021: सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम दोबारा स्थगित, देखें नई डेट
MPPSC Exam Date 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कोरोना की स्थितियों को देखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कोरोना की स्थितियों को देखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश पीसीएस प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया गया है.
इससे पहले परीक्षा की तारीख 20 जून तय की गई थी लेकिन कोरोना की स्थितियों के मद्देनजर परीक्षा आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है
MPPSC ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि ‘आयोग द्वारा महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए, अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 कि तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि 20 जुलाई 2021 निर्धारित की जाती है.’
एमपी पीसीएस प्रिलिम्स 2020 आधिकारिक नोटिस
आपको बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना के मामले तब तेज़ी से बढ़ना शुरू हो चुके थे इसलिए अगली तारीख 20 जून तय हुई थी जिसे भी अब आगे बढ़ाते हुए 25 जुलाई किया गया है. इस परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना है?.
*
जनकारी हेतु सम्पर्क 9770168333,7489741711*