MP news today : राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने होम आइसोलेटेड मरीजों से जाना उनका हाल, प्रतिदिन वर्चुटल संवाद जारी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में होम आइसोलेटेड मरीजों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।

मंत्री श्री राजपूत ने मोबाइल पर सुरखी में होम आईसोलेटेड मरीज शारदा साहू, आकाश साहू, धर्मेन्द्र चौरसिया और भूपेन्द्र चौरसिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की। उनसे मेडिकल किट और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। मंत्री श्री राजपूत कोरोना मरीजों की देखभाल एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिये प्रतिदिन होम आइसोलेटेड मरीजों से चर्चा कर रहे थे। इसके पूर्व मंत्री श्री राजपूत ने गाँव में आम जनता के बीच सड़कों पर जाकर कोरोना चेन को तोड़ने के संबंध में लोगों को माइक एवं बैनर्स के माध्यम से समझाइश दी। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version