मंत्री श्री डंग आज ओंकारेश्वर में करेंगे सोलर फ्लोटिंग पॉवर प्लांट (Solar floating power plant) स्थल का निरीक्षण नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 11 जनवरी को ओंकारेश्वर स्थित इन्दिरा सागर जलाशय में 600 मेगावॉट क्षमता के Solar floating power plant के लिये प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे। श्री डंग निरीक्षण के बाद परियोजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों, एनवीडीए, वन, मत्स्यपालन, पर्यावरण विभाग एनएचसीडीसी पॉवर ग्रिड कारपोरेशन, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
विश्व का यह सबसे बड़ा Solar floating power plant प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में
विश्व का यह सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है।
- प्रोजेक्ट का अनुमानित निवेश 3 हजार करोड़ रूपये है।
- इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पॉवर ग्रिड ने परियोजना विकास में सहयोग के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
- परियोजना का प्राथमिक साध्यता अध्ययन विश्व बैंक के सहयोग से पूरा हो गया है।
- परियोजना से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन मिलने की संभावना है।
इसी माह पॉवर ग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खंडवा सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाईन रूट सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा। परियोजना क्षेत्र के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव संबंधी अध्ययन के लिये भी निविदा जारी की जा रही है। मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कंपनी द्वारा परियोजना से 400 मेगावॉट विद्युत क्रय किये जाने के लिये सहमति दी जा चुकी है।
यह भी देखे :
- 1,00,294.26 करोड़ के MSP मूल्य के साथ 70.35 लाख धान के किसान लाभान्वित
- क्या एक रिटायर्ड जज को गवर्नमेंट की पोस्ट पर अपॉइंट करना चाहिए ?
- क्या आप आंख चुराकर बातें करते है? | secret of eyes | Personality Development in hindi
- कंगना रनौत ने की मुख्यमंत्री चौहान मुलाक़ात, भोपाल में फिल्मांकन के लिए आई हुई हैं कंगना
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन