प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीता परियोजना के अंतर्गत कल मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को प्राकृतिक वास में छोडेंगे। बड़े मांसाहारी जंगली जानवरों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण की यह विश्व की पहली परियोजना है। इन चीतों को एक समझौता ज्ञापन के तहत नामीबिया से लाया गया है।
यह परियोजना चीतों के प्राकृतिक वास को पुनर्जीवित करने और भारत के वन्य जीवन में विविधता लाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का हिस्सा है। 1952 में भारत में चीतों के विलुप्त होने की घोषणा की गयी थी।
प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के श्योपुर में कराहल में स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। दीनदयाल अन्तयोदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत महिलाओं के हजारों स्व-सहायता समूह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जनजातीय समूहों के लिए कौशल केन्द्रों का उदघाटन करेंगे।