श्रीराम दूत/Chhatarpur : आज देश के लिय यह बहुत शर्मनाक घटना है मध्य प्रदेश के छतरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गोलियां चली घटना में प्रायमरी स्कूल के छोटे छोटे बच्चें भी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है। जहां राष्ट्रिय पर्व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान गोलियां चल गई। आपको बता दें यहां के सरपंच गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में झंडा फहराने के लिय जा रहे थे। उसी दौरान ये घटना को अंजाम दिया गया ।
देखिये क्या है chhatarpur का पूरा मामला —
यह घटना chhatarpur के लवकुश नगर के ग्राम रेखा स्थित प्रायमरी स्कूल के पास की बताई जा रही है। बात सिर्फ इतनी है वहा सरपंच की गाड़ी वहा से न निकलने देने पर विवाद हुआ और इस विवाद के दौरान वहा गोलियां चल गई। इस घटना के दौरान सरपंच का भतीजा बाल-बाल बचा है। आपको बता दें हमेसा की तरह गाव की परंपरा अनुसार सरपंच स्कूल में झंडा फहराने जा रहे थे।
जबकि प्रायमरी स्कूल के अंदर बच्चे उपस्थित थे। गाड़ी न निकलने देने पर फायरिंग कर दी गई। इस दौरान कट्टे से हुए फायर में सरपंच का भतीजा नारायण अहिरवार बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार गांव के ही सुरेश यादव ने सरपंच के भतीजे के ऊपर गोली चलाई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.पर