रेलवे ने कहा है कि दो हजार 990 बिस्तरों की क्षमता वाले 191 कोविड देखभाल कोच विभिन्न राज्यों को सौंप दिए गए हैं। कोविड के खिलाफ एकजुट लडाई में राष्ट्र की क्षमताओं को मजबूत करते हुए रेलवे ने लगभग 64 हजार बिस्तरों के साथ लगभग चार हजार आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इन आइसोलेशन कोचों को आसानी से लाया ले जाया सकता है और रेलवे नेटवर्क पर मांग के आधार पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा सकता है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि आइसोलेशन कोच वर्तमान में दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में उपयोग किए जा रहे हैं। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद जैसे प्रमुख शहरों में 50 कोच तैनात किए हैं। इस समय 61 कोविड मरीज आइसोलेशन कोचों का उपयोग कर रहे हैं।