मंडला : एसडीएम निवास से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर को दोपहर 1ः30 बजे ग्राम घोंटा, बीजाडांडी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। आदतन अपराधी जावेद उर्फ बकरीदी द्वारा अतिक्रमण कर आवासीय मकान बनाया गया था जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया गया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी, एसडीएम निवास, एसडीओपी निवास, तहसीलदार, प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे। जिला दण्डाधिकारी द्वारा पूर्व में जावेद उर्फ बकरीदी के विरूद्ध अनेक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत 1 वर्ष तक प्रत्येक माह में अनुविभागीय दण्डाधिकारी निवास के कार्यालय में उपस्थिति देने एवं 40 हजार रूपए के बंध पत्र के लिए भी आदेशित किया गया है।
We'll don 👌👌👌