नैनपुर और ब्लाक मुख्यालय के सभी रह वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है नैनपुर में जल्दी ही ऑक्सिजन प्लांट का काम चालू हो जायेगा आज इस प्लांट को 45 दिन में तैयार करने वाले ठेकेदार ने सिविल अस्पताल में आकर साइड देखी उस दौरान तहसीलदार शांति लाल विश्नोई जी पत्र कार दीपक शर्मा,समाजिक कार्यकर्ता ॐ चोरसिया मोजूद थे।
इस प्लांट के बन जाने से हमेशा के लिए ऑक्सिजन की समस्या सिविल हॉस्पिटल नैनपुर में खत्म हो जायेगी। 500 लीटर प्रति मिनट से इस प्लांट में जीवन बचाने ऑक्सिजन बनेगी,med freshe Pvt limited कंपनी पंजाबी बाग नई दिल्ली की कम्पनी इसे बना रही है। बड़ी बात ये है की आस पास के जिला में बन रहा ऑक्सिजन प्लांट 100 लीटर प्रति मिनट का है जबकि हमारे तहसील मुख्यालय नैनपुर में 500 लीटर की क्षमता वाले प्लांट सेवा देगा 21 जून तक ये ऑक्सिजन प्लांट सेवा देने लगेगा ऐसी उम्मीद है।
इस ऑक्सिजन प्लांट के लिए पूर्व मंत्री मंडला विधायक श्री देव सिंह सेयाम,जिला पंचायत सदस्य भगवती श्री धर ने भी भोपाल में मेहनत की और मंत्री सेमिले मंत्री कुलस्ते जी ने भी मदद की। भोपाल से हरी झंडी मिलने के बाद जागरूक मंडला जिला की कलेक्टर हर्षिका जी ने रुचि ली।
आपके आदेश पर एस डी एम शिवाली सिंग,तहसील दार शांति लाल विश्नोई बी एम ओ सुरेंद वरकड़े काम कर रहे है जल्दी ही सब की मेहनत रंग लायेगी। और एक स्थाई सेवा सिविल हॉस्पिटल को मिलेगी।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर