मंडला जिले में शराब के अवैध विनिर्माण, संग्रहण तथा परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है। 15 जनवरी को प्रकाशित एक समाचार के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा मण्डला शहरी क्षेत्र एवं समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक सूचनायें एकत्र कर लगातार गश्त एवं दबिश की कार्यवाही की जाकर आबकारी अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी ने बताया कि मदिरा के अवैध विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिकोण से कलेक्टर मण्डला द्वारा विशेष दल एवं टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त पुलिस थाना प्रभारी एवं आबकारी विभाग के समस्त मैदानी आबकारी उपनिरीक्षकों को सम्मिलित किया गया है साथ ही जनसाधारण को क्षेत्र में मदिरा के अवैध विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय की सूचना दिये जाने के लिये विभागीय अधिकारियों के मोबाईल नंबर का प्रचार-प्रसार किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 की अवधि में दिसम्बर 2020 तक अवैध मदिरा परिवहन, धारण, आसवन एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 942 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन प्रकरणों में 5191 लीटर देशी एवं कच्ची शराब एवं 28500 किलोग्राम महुआ लाहन भी जप्त किया गया है। क्षेत्र में संचालित होटलों/ ढाबों तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी तलाशी कार्यवाही करते हुए 147 लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गयी है तथा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
आबकारी विभाग द्वारा जिले में मदिरा के अवैध विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् माह जनवरी, 2021 के वर्तमान दिनांक तक बड़े अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गयी है, जिसमें 12000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 104 नग विदेशी मदिरा जप्त की गयी है।