विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया का पोशाक ग्राम ताराम टोला में यह हादसा हो गया मौके पर ही एक की मौत हो गया है रात्रि लगभग 9 से10 बजे के बीच हो गया ड्रावर फारार हो गया है
ग्राम पंचायत उमारिया पोषक ग्राम तारामटोला पलटी रेत से भरा हुआ टेक्टर लेवर मृतक उमाशंकर यादव नन्ही मोहगांव का बताया जा रहा है ड्राइवर लापता
मालिक मोहनिया पटपरा डेलान सिंह नंदा बताए जा रहा है । जो कि बगैर रॉयल्टी के रेट मोहनिया पटपरा से ग्रामीण क्षेत्रों रेत ले जा रहा था डायल सूचना मिलते ही मोहगांव पुलिस टीम आई और मृतक का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए मृतक को मोहगांव अस्पताल पहुंचाया गया है