Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति इस वर्ष तारीख 14 जनवरी दिन शनिवार को (Makar Sankranti 2023 Date and Timing) भारतीय स्टैण्डर्ड समय 3 बजकर 10 मिनिट रात्रि पर अर्की है। इसका विशेष पुण्यकाल 15 जनवरी दिन रविवार को सूर्योदय से 11 बजकर 10 मिनिट दिन तक रहेगा, सामान्य पुण्यकाल शाम तक रहेगा। इसमें तिल का प्रयोग 6 प्रकार से किया जाता है अर्थात् तिल का उबटन, तिल मिले जल से स्नान, तिल का हवन, तिल का खाना, तिल मिले जल को पीना व तिल का दान यथा शक्ति करना चाहिये।
Makar Sankranti 2023 की स्थिति
इस वर्ष संक्रांति (Makar Sankranti) के समय राक्षस नामक संवत्सर रहेगा, माघ कृष्ण सप्तमी, दिन शनिवार हस्त नक्षत्र उपरांत चित्रा नक्षत्र, अतिगण्ड योग, कौलव करण, वृश्चिक लग्न और तुला राशि के चन्द्रमा के साथ मकर संक्रांति अर्की है। मकर संक्रांति के बाद भगवान सूर्य उत्तरायण की यात्रा पर रहेंगे और शिशिर ऋतु का प्रारम्भ होगा। इसमें तिल, गुड़, लड्डू का दान, वस्त्रदान, कम्बल और गरम वस्त्रों का दान स्वर्ण आदि का दान यथाशक्ति करना चाहिये।
संक्रांति का वाहनादि – वाहन वाराह ‘शूकर’, उपवाहन वृषभ, – वस्त्र – हरित, आयुध – खड्ग पात्र ताम्र, कंचुकी- हरित, लेपन चन्दन, भिक्षान्न भक्षणं, जाति सर्प, भूषणं मोती, अवस्था वृद्ध,
स्थिति- उर्ध्व, मुहूर्त 30, आगमन उत्तर, गमन दक्षिण, दृष्टि- पश्चिम रहेगी।
संक्रांति का राशिफल :- मेष सम्मान, वृषभ भय, मिथुन- ज्ञान – वृद्धि, कर्क – कलह, सिंह- लाभ, कन्या संतोष, तुला- धन लाभ, वृश्चिक- हानि, धनु – लाभ, मकर इष्ट सिद्धि, कुम्भ – धर्म लाभ, मीन- कष्ट।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़. पर