मंडला : कल बिनेका तिराहे में सीवर लाइन में काम करने के दौरान बंगाल का एक मजदूर गोविंद पिता अमृत मंडल 23 वर्ष चोटिल हो गया था । जिसे जिला अस्पताल मंडला में भर्ती कराया गया था । चेकअप के बाद उस के पैर में जांघ के पास फेक्चर आया है कुछ अन्य जांचे जो जबलपुर मेडिकल कालेज में होगी ।
उसे कल जबलपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है ऐसे कामों में सावधानी की जरूरी है कल घटना के दौरान जिला प्रशासन मंडला का मानवीय संवेदना से जुड़ा चेहरा और मानवीय सरोकार से जुड़ा पहलू देखने को मिला जब खुद मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह जी मौके पर खबर मिलने के बाद वहा मौजूद थी और काफी देर तक रही अपनी नैतिक मूल्यों की जिम्मेदारी को निभाते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह जी ने मेडिकल कालेज जबलपुर तक उक्त मजदूर की मदद की काश ऐसे जिम्मेदारी से लबरेज चेहरे जन प्रति निधियो के भी होते जिन को चुनाव मैदान में उतारा जाना है ।
सीनियर पत्रकार चंद्रेश खरे जी भी कल मदद करते देखे गए अन्य सभी पत्रकार एन डी आर एफ की टीम,108,की टीम ने सेवाए दी पूर्व राज्य सभा सांसद संपतिया जी भी मौके पर थी सभी को साधुवाद,कल ही सीवर लाइन को पूर किया गया ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.पर
SRD news : दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर