श्रीराम दूत / रीवा : 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 9वे दिन भी समस्त मेडिकल लैब एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) साथ ही म.प्र. जिला इकाई रीवा के लैब टेक्नीशियन हड़ताल जारी रही।
खून से लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खत
अनिश्चितकालीन हड़ताल, इस हड़ताल के चलते शुक्रवार को लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खत लिखा।आज 9वे दिन भी समस्त मध्य प्रदेश के मेडिकल लैब एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) द्वारा हड़ताल जारी।
अपनी मांगे मंगवाने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि जिले के सातों ब्लॉक के सभी लैब टेक्नीशियन पद परिवर्तन ग्रेड पे बढ़ाने और संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करने सहित 13 मांगों को लेकर 13 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिससे जिला अस्पताल में जांच और संबंधित कई प्रकार की सेवाएं प्रभावित हो रही है।
इस धरना प्रदर्शन में समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन लोक व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले नियमित व संविदा रेगुलर संविदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एड्स नियंत्रण कार्यालय एवं अन्य केंद्र तथा राज्य की परियोजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहे मेडिकल लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडर सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
श्रीराम दूत : रीवा (SRDnews) एच एल विश्वकर्मा
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़. पर