इस्राइल की लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख इसाक हरज़ोग को देश का 11वां राष्ट्रपति चुना गया है। इस्राइल की संसद ने ऐसे समय हरज़ोग को राष्ट्रपति चुना, जब विपक्षी दल गठबंधन सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं, ताकि लगातार 12 वर्ष से प्रधानमंत्री पद पर आसीन नेतन्याहू का शासन समाप्त हो सके।
हरज़ोग साठ वर्ष के हैं। वे राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन का स्थान लेंगे। श्री रिवलिन 2014 में राष्ट्रपति चुने गए थे। श्री हरज़ोग 9 जुलाई को पदभार संभालेंगे।
इस्राइल में राष्ट्रपति को बहुत कम अधिकार हासिल हैं और देश के प्रधानमंत्री ही वास्तविक सत्ता चलाते हैं।