Home Australia news India ने Australia में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की और...

India ने Australia में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की और ऑस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया

0
44
Arindam Baghchi Australia
Arindam Baghchi Australia

Australia : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में कुछ हिंदू मंदिरों में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता है। श्री बागची ने कहा कि भारत इस बात से अवगत है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हिन्‍दू मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई।

प्रवक्‍ता ने कहा कि इस तरह के कार्यों की Australia के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों ने भी सार्वजनिक रूप से निंदा की है।

श्री बागची ने कहा कि मेलबर्न स्थिति भारतीय महावाणिज्‍यदूत ने इस घटना की जानकारी स्‍थानीय पुलिस को दे दी है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले को आस्‍ट्रेलिया सरकार के समक्ष भी उठाया गया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर,  फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशनफॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर गूगल न्यूज़.पर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: